भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,संयुक्त मोर्चा तथा तमाम वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के विरुद्ध चतरा में रैली निकालकर शुक्रवार के पांच बजे विरोध जताया है। रैली निकालकर पूरे चतरा शहर का भ्रमण किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वन विभाग होश में आओ,महेश बांडों को छोड़ दो समेत कई नारे लगा रहे थे।रैली में काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद थे।