श्रावण मास की पहली सोमवारी पर खूंटी के सड़कों समेत जिला में स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार अहले सुबह चार बजे से ही हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। कांवरियों और श्रद्धालुओं की टोलियां सिर पर गंगाजल लिए मंदिर की ओर बढ़ती दिखीं।