बेगू इलाके में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी मां को बुरी तरह से मारा पीटा. इस घटना में वृद्ध मां का एक पैर टूट गया. उसे बेग हॉस्पिटल से चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. घटना बागपुरा गांव की हैं. 60 वर्षीय प्रतापी पत्नी घासीराम भील सोमवार शाम अपने घर पर थी इस दौरान उसका पुत्र भैरूलाल घर पहुंचा और शराब के पैसे की मांग करते हुए झगड़े पर उतारू हो गया