थाना सल्ट पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अभियुक्त को काशीपुर से गिरफ्तार किया है।पुलिस मीडिया सेल से गुरूवार 2बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एनडीपीएस एक्ट के वारंटी अभियुक्त आलम उर्फ शानू को काशीपुर से गिरफ्तार किया है।वारंटी ग्राम बुढानपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी है।