राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय, बालाघाट के मार्गदर्शन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को व्यवहार न्यायालय, लांजी में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में लंबित प्रकरणों सहित कुल 96 मामलों का निराकरण किया गया।