बीते शनिवार को भदई अमावस्या को कामतानाथ की परिक्रमा लगाने, झांसी के मऊरानीपुर के गांव मैलवारा से, चित्रकूट पहुचे श्रद्धालुओ की जत्थे से मानसिक रूप से अस्वस्थ,कमलेश कुशवाहा बिछड़ गया था,उनके पुत्र महेन्द्र कुशवाहा ने पब्लिक एप्प में अपना मैसेज व फ़ोन नम्बर भी प्रसारित किया ,जिस पर रविवार सुबह 11 बजे पब्लिक एप्प की सहायता से ,व्यक्ति दोबारा परिवार से मिल पाया।