नरवर मंगरौनी के पास हरसी डेम के वेस्ट वीयर में बढ़ रहा पानी का स्तर नरवर मगरौनी के पास स्थित हरसी डेम के वेस्ट वीयर में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है।आज दिनांक 24 अगस्त को शाम 8 बजे के आसपास वेस्ट वीयर 2.4 फीट पर चल रहा था, और अनुमान लगाया जा रहा है कि रात 12 बजे तक यह 3.5 फीट तक पहुंच सकता है। इसकी वजह यह है कि ऊपर स्थित ककेटो डेम के भी गेट खोल दिए गए है