जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम पंचायत आंजनबिहरी के सरपंच दीपक पुष्पतोड़े ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। उन्होंने अपने गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चों के लिए गांव में वाचनालय की शुरुआत करवाई है। बुधवार को तहसीलदार गीत राहंगडाले ने फीता काटकर वाचनालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर गांव में हर रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। 88 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।