श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के चनका वार्ड नंबर चार में रविवार-सोमवार के एक बजे दरम्यानी रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल छिङककर कामत घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है। अगलगी की घटना में हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है। अगलगी की घटना के दौरान पीड़ित सुबोध यादव कामत घर पर नहीं था।