ऑलवेदर परियोजना के तहत गंगोत्री हाईवे पर नगूण बैरियर से लेकर चुंगी बड़ेथी तक बीआरओ व एनएचआईडीसीएल केे निर्माण कार्यों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। धरासू बैंड के पास बीआरओ ने गंगोत्री हाईवे के करीब 150 मीटर हिस्से में विशेष तकनीक से दीवार का निर्माण कर चौड़ीकरण किया था करीब 8 करोड़ से बनी विशेष तकनीक की यह दीवार इस मानसून सीजन की बरसात नहीं झेल पाई।