पुरवा एसडीएम ने नगर पंचायत के विस्तारीकरण योजना के तहत ईओ व सीमावर्ती गांवों के लेखपालों के साथ बुधवार दोपहर 03 बजे बैठक कर जनसंख्या, शहरी सुविधा एवं संसाधनों के विषय में विस्तार से चर्चा की है। स्थानीय नगर पंचायत की सीमा विस्तार की जद में आने वाली सीमावर्ती ग्राम पंचायतों में असेहरु, ऊंचगांव किला, कसरौर, टीकर खुर्द, तुसरौर, आदि के लेखपालों के साथ बैठक की।