पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने भाजपा नेता मुन्ना बहादुर के पक्ष में खुलकर समर्थन जताया। मंगलवार को बलिया मार्ग स्थित मिलन वाटिका में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि यह केवल मुन्ना बहादुर की नहीं बल्कि पूरे जिले की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक सुचारू रूप से बिजली पहुंचाना है, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान है।