शुक्रवार की देर रात कोंडागांव जिले के मसोरा टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे 30 पर एक दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में दुर्घटना के 2 घंटे बाद ही अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। हालांकि दुर्घटना के बाद घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि चंद घंटे में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।