फ़तेहपुर जिले के ललौली के अहिरन डेरा गांव से आये ग्रामीणों ने 1947 से गांव के रास्ते का निर्माण न होना और कब्जा किये जाने का आरोप लगाकर DM से ग्रामीणों ने शिकायत पर रास्ते की मांग किया है। वहीं स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि गाँव के संजय सिंह पर रास्ते की जमीन में कब्जे का आरोप लगाकर रास्ता न बनने का आरोप लगाया।