थाना सकरौली पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में अभियुक्त जशोदन पुत्र औसान सिंह भीमसेन पुत्र नाहर सिंह निवासीगढ़ नगला श्री कृष्ण थाना सकरौली को गांव में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया अभियुक्तों के विरुद्ध बुधवार शाम थाना से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।