अशोकनगर में एक महिला ने पति और परिजनों से विवाद के बाद घर छोड़ दिया और अपनी बेटी को फोन कर कहा कि वह अब कभी नहीं मिल पाएगी। घबराई हुई बेटी ने एसपी विनीत कुमार जैन से संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत पुलिस टीम को सक्रिय किया। पुलिस ने महिला की लोकेशन ट्रेस की और उसे मुंगावली रेलवे स्टेशन पर ढूंढ लिया। महिला जब उसकी बेटी मिली तो लिपटकर रोने लगी।