गनीमत रही कोई भी जनहानि नहीं हुई विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र का भवन काफी पुराना होने की वजह से उसकी दीवारों में दरार आने लगी है और लेंटर भी चटकने लगे है आज बुधवार दोपहर 12:30 बजे समय विजयपुर के लेबर रूम की दीवार में और लेंटर में दरार आ गई जिसे ही स्टॉप और डॉक्टरों को पता चला उसने सभी मरीजों को लेबर रूम से निकलकर आईपीडी में शिफ्ट कर दिया बीएमओ प्रभारी राघवेंद्र