अमडा़पाडा़ थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में सोमवार 12 बजकर 30 मिनट में अज्ञात बस के चपेट में आने से एक व्यक्ति का दाहिना पैर में गंभीर चोट लग गया है। जानकारी के अनुसार छोटा पहाड़पुर गांव के उलटोला निवासी रफाइल मुर्मू अमडा़पाडा़ बस स्टैंड से अपने बेटी के घर दुर्गापुर के मुसना लखिबाद जा रहा था।