विधायक अनुराधा राणा ने काज़ा में बुलाई बैठक में ,,अधिकारियों व कर्मचारियों को लेट लतीफी के लिये दिये कड़े निर्देश उन्होंने कहा विकासात्मक कार्यों में पारदर्शिता लाये ओर समय सीमा के भीतर कार्यो को निपटाएं। हर महीने जनहित के विकास कार्यों का खुद करेंगी निरीक्षण।