बदायूं के कस्बा उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज में रहने वाले शिवम उर्फ शिवानी किन्नर को उझानी कस्बे के ही रहने वाला सना किन्नर अपने कई किन्नर साथियों के साथ कार में डालकर उसे घर से उठा ले गया और किन्नर शिवम उर्फ शिवानी को निर्ममतापूर्वक मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर व बाल काटकर उसे थाने लेकर पहुंचा । पुलिस ने घायल किन्नर को अस्पताल में भर्ती कराया है।