त्रिवेणीगंज। हरिहरपट्टी पंचायत वार्ड 7 में 13 वर्षीय विकास की हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मृतक की मां मंजू देवी की शिकायत पर थाना में 11 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि मुखिया पति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य समेत कई लोगों ने आनन-फानन में शव को जलाया।