बबुरी थाना के बबुरी समीप बीते शुक्रवार की रात अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक ठेकेदार तथा मजदूर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोरखपुर जिले का रहने वाला ठेकेदार हैप्पी सोनभद्र जिले के रहने वाले मजदूर राजकुमार तथा उनकी पत्नी इंद्रावती को बाइक पर बैठाकर मजदूरी का कार्य करने के लिए ले जा रहा था, तभी हादसा हो गया, घायल तीनों इलाजरत है।