गुना जिले में आरोन थाना पुलिस ने वनवीर खेड़ी गांव की पठार पर जुआ खेल रहे 15 लोगों को 28 अगस्त को पकड़ा है। 28 अगस्त को थाना प्रभारी बृजमोहन भदोरिया ने बताया, मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई। 15 लोगों को घेराबंदी कर जुआ खेलते पकड़ा है। मौके से ₹14000 नगदी और ताश की गड्डी जप्त कि है। सभी 15 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।