धार में नेता प्रतिपक्ष का कलेक्टर पर तीखा हमला,बोले BJP का गुलाम, RSS की चड्डी पहन ले।गुरुवार शाम 7 बजे धार के नीजी होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “कलेक्टर इतना डरपोक है कि भाजपा का गुलाम बन गया है। अगर गुलाम ही बनना है तो भाजपा और आरएसएस की चड्डी पहन ले।