करकेली के रामजानकी मन्दिर मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन विधि विधान से एवं हवन भंडारे के साथ समापन हुआ।करकेली के रामजानकी मंदिर मे आयोजित इस श्रीमद्भागवत कथा पुराण का कथा व्यास श्री मनीष शरण जी महराज द्वारा कथा श्रवण कराया गया है जहां काफी संख्या मे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओ द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ कथा श्रवण की गई।