केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान देश में फसलों का उत्पादन 46 फ़ीसदी तक बढ़ा है उन्होंने कहा कि वर्तमान में गेहूं की फसल के सामने बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन हमारे वैज्ञानिक लगातार प्रयास कर रहे हैं और गेहूं की फसल को और कैसे बढ़ाया जाए इसके लिए शोधकार्य किया जा रहे हैं उन्होंने यहां बताया कि गेहूं के साथ रबी की फसलों और जौ के उत्पादन पर भी सरकार ध्यान दे रही है। 14 और 15 सितंबर को दिल्ली में देशभर के कृषि वैज्ञानिक मंत्रियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें रबी की फसलों के अलावा जौ के उत्पादन को बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील है और सरकार अपने अन्नदाता को हर संभव सुविधा मुहैया कराने की कोशिश कर रही है।