सहजनवा थाना क्षेत्र के जोगिया चौराहे पर रविवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई। हादसे में कार में सवार 25 वर्षीय अभय यादव की मौके पर मौत हो गई। अभय यादव भीटी रावत का रहने वाला था। कार में सवार दूसरा व्यक्ति 32 वर्षीय राजेश यादव घायल हो गया। राजेश फरेंदा, महाराजगंज का रहने वाला है।