खेत में पानी की मोटर चालू करते समय युवक की करंट से मौत सरोदा थाना क्षेत्र के गड़ा जुमजी गांव में शुक्रवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में पानी की मोटर चालू करते समय करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश (28) पुत्र अर्जुन डिंडोर निवासी गड़ा जुमजी खेत पर गया था। वहां कुएं के पास पानी भरा हुआ था। इसी दौरान मोटर चालू करत