समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी ने कहा है कि अखिलेश यादव का 'पीडीए फार्मूला' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और इसका श्रेय पीडीए की रणनीति को जाता है। यही वजह है कि 2027 के चुनाव में भी असर दिखेगा।