शिवपुरी जिले में पाडरखेड़ा गंजीपुरा के सहरिया समुदाय ने आज सोमवार की दोपहर साढ़े 12 बजे शिवपुरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपनी खेती की जमीन पर हो रहे बाउंड्री निर्माण को रोकने की मांग की है। सहरिया समुदाय के लोग पिछले 40 वर्षों से पाडरखेड़ा तालाब के पास की जमीन पर खेती कर रहे हैं। यह जमीन उनकी आजीविका का एकमात्र जरिया है।