फतेहाबाद से शहतलाई जाने वाली हरियाणा रोडवेज की एक बस भारी बारिश के कारण जमालपुर सेखां के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे जमा पानी में फंस गई।पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण बस चालक पानी में चला गया और बस वहीं बंद हो गई। बस में सवार यात्रियों की जान खतरे में थी।बस चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना के बाद SHO टोहाना शदर पहुंचे।