राई से विधायक कृष्णा गहलावत ने पंजाब के बठिंडा जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रक में 3540 मेडिकल किट, 1570 त्रिपाल व अन्य दैनिक जरूरत की वस्तुएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में सभी वर्गों को मिलकर मानवता के नाते मदद करनी चाहिए।