नारायणपुर–कोंडागांव (NH 130D) पर पिछले दो दिनों से ट्रक और माइंस वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। जर्जर सड़क और उस पर डाली गई मिट्टी से बने कीचड़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। इस दौरान जहां जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई, वहीं आज छत्तीसगढ़ ड्राइवर एवं मजदूर एसोसिएशन आगे आकर वाहन चालकों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था के जुट गया है।