विकासखंड नगरपुर अंतर्गत ग्राम बतबनी में एक्सटेंशन रिफामर्स आत्मा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025, 26 के लिए रागी फसल किस्म में छत्तीसगढ़ रागी एवं उड़द बीज किस्म इंदिरा उड़द प्रथम का निशुल्क वितरण उपसरपंच जोहर सोरी एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी दिनेश कुमार कुंजाम के द्वारा निशुल्क किया गया।