सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र के बाहरी घाटा में बुधवार दोपहर 12 बजे एक बड़ा हादसा हुआ। सिरोही से पिंडवाड़ा जा रही कार की सामने से आ रही निजी ट्रैवल्स बस से टक्कर हो गई।इस टक्कर के बाद बस के पीछे आ रहे वाहनों का संतुलन बिगड़ गया। एक ट्रक, पुणे से जोधपुर जा रही दूसरी ट्रैवल्स बस, एक कार और गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी आपस में टकरा गए।