शहर के आर के पुरम थाना क्षेत्र में बोराबास गांव निवासी युवक जो की 2 दिन से लापता था उसका शव जंगल मे लटका मिला पुलिस ने मृतक को उतारकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये जहाँ मर्त घोषित करने पर पोस्टमार्टम करवाया गया है। आरके पुरम थाने के एएसआई लक्ष्मी नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल उर्फ भोला निवासी बोरावास जो कि भेस चराने का कार्य करता था 2 दिन से लापता था