नहटौर के गांव दबथला में बबलू सैनी की सर्पदंश से मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा। सर्पमित्र बी भास्कर में बुधवार की सांय करीब 4:00 बजे बताया कि गांव पहुंचकर ग्रामीणो को जागरूक किया गया।सांप काटने के बाद झांड़ फूंक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए । सरकारी अस्पताल में ले जाकर उपचार कराना चाहिए।