बरही के कृषि उपज मंडी में संचालित खाद दुकान का नायब तहसीलदार प्रसन्न वर्मा ने निरीक्षण किया है और खाद्य की स्थिति का जायजा लिया गौरतलब है कि यहां इसके पूर्व लोगों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था वहीं नायब तहसीलदार ने बताया कि चार ट्रक खाद यहां पहुंच चुकी है प्रत्येक किसानों को पांच बोरी खाद दिया जा रहा है बहरहाल यहां खाद की कोई समस्या नही है।