बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बीटीपीएस रोड से पिकअप वैन की चोरी के आरोप में एक चोर संतोष तुरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया की बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या- 55/25 के तहत हनुमान मंदिर, बीटीपीएस रोड से अपने पिकअप वेन की चोरी की शिकायत जितेंद्र कुमार ने की थी।12 अगस्त 2025 को हजारीबाग के था।