दरअसल, पोरथा गांव में गणेश विसर्जन करने कोतरी नाला गए थे। जहां गणेश विसर्जन के दौरान सूरज चौहान पानी में डूब गया था। उसे बचाने नाला में कूदे सुरेंद्र यादव भी पानी के बहाव में बह गया था. कुछ देर बाद डूबने सूरज चौहान की लाश कोतरी नाला के पास में ही मिली थी। लापता सुरेंद्र यादव की खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही थी।