कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तानाखार में पिछले महीने नाले से मिली इका राम यादव की लाश का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। पुलिस जहां इसे हादसा मान रही है, वहीं परिजन इसे सोची-समझी साज़िश बताकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, पोड़ी उपरोड़ा निवासी और राज मिस्त्री का काम करने वाला इका राम, 19 अगस्त को अपनी ससुराल तानाखार आया हुआ था। अगले ही दिन शाम