आपको बता दें कि अमरोहा की डिडौली थाना पुलिस ने अलग अलग धाराओं में फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों वारंटियों के नाम चंदा पुत्र कलुआ अशरफ पुत्र चंदा निवासीगण गांव सहसपुर अलीनगर थाना डिडौली जिला अमरोहा है। वहीं इस मामले में गुरुवार शाम चार बजे जानकारी देते हुए डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया अलग अलग धाराओं में फरार द