शनिवार की शाम 05:30 बजे के करीब DSP कृष्णा चंद्राकार ने एक वीडियो जारी जानकारी दिया कि कवर्धा थाना सीटी कोतवाली क्षेत्र की दो नाबालिग बहने अपने भाई की डांट से नाराज होकर घर से बाहर निकल गई।जिसको पुलिस की टिम ने सुरक्षित 05 घंटे के भीतर कवर्धा से सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।