हमीरपुर जिला में जलशक्ति विभाग हमीरपुर की पांच पेयजल स्कीमें अभी भी बंद चल रही हैं। इनमें दो नादौन की दो गलोड़ की और एक भोरंज की पेयजल स्कीमें भारी बारिश के चलते बंद पड़ी हुई हैं। अगर हम नुकसान की बात करें तो जलशक्ति विभाग हमीरपुर को भारी बरसात से अब तक 75 करोड़ रुपए का नुकसान विभिन्न पेयजल स्कीमों के माध्यम से हो चुका है।