बभनजोत के गौरा चौकी के इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर शुक्रवार शाम ट्रक से पिकअप मे यूरिया खाद उतारने का वीडियो वायरल हुआ। पेट्रोल पंप कर्मियो के अनुसार दर्जनो बोरे पिकअप मे लोड किए गए। मामले पर शनिवार 4 बजे DAO सीपी सिंह ने बताया खाद थोक विक्रेता मूलचंद को आवंटित था उसी ट्रक से 50 बोरा एक दुकानदार को बिक्री हेतु दिया गया है। जिसका वितरण दुकानदार रविवार को करेगा।