सिवनी मालवा के ग्राम लोधड़ी से आई एक महिला ने बुधवार को आवेदन सौंपकर डॉक्टर पर गठान के ऑपरेशन की बजाए बच्चेदानी निकालने का आरोप लगाया। महिला अनसुईयाबाई पति योगेश यदुवंशी ने बताया कि विवाह पश्चात बच्चा नहीं होने से उसने खंडवा में भगतसिंह चौक स्थित क्लीनिक में डॉ. अभिनव जायसवाल से इलाज कराया था। डॉक्टर ने जांच के बाद पेट में गठान बताई,