बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी एक युवक धनपाल ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी ममता को पथरी के ऑपरेशन के लिए 2 सितंबर को मिनी बायपास रोड स्थित मेट्रो विजन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, युवक का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी पत्नी के बाएं हाथ में जहर फैल गया। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग की है।