पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना में युवती द्वारा लड्डू में जहर मिलाकर खिलाने से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अनुज कुमार (प्रयागराज, जार्ज टाउन) की मौत हो गई। अनुज किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। शनिवार एक युवती और उसके दोस्त ने अनुज को लड्डू खिलाया, जिसमें जहर मिला था। हालत बिगड़ने पर एक साथी उसे शांति विलास अस्पताल ले गया!