लाहौल के कुकमसेरी स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्य एवं कला उत्सव का बुधवार को शुभारंभ हुआ। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन सोसाइटी ओंकार शर्मा ने इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उत्सव में प्रदेश के चार एकलव्य आदर्श विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं।