कूनो अभ्यारण्य से भटका चीता पहुँचा सबलगढ़ के रामपुरकला क्षेत्र में , विगत तीन दिवस से रामपुरकला थाना क्षेत्र के खेतों में ही जमाए हुए हैं डेरा , सालई गांव से लगभग 100 मीटर के समीप खेतों में देखा गया, आज मंगलवार दोपहर 12 बजे खेतों में चीता देखकर ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, विगत दो दिवस पूर्व चीता ने जसलामनी गांव में एक बकरी का किया था शिकार लोगो मे अब दहसत